Chandauli News: जनप्रतिनिधियों की बुद्धि-शुद्धि के लिए अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में किया यज्ञ
चंदौली: चंदौली सदर तहसील परिसर में विगत कई दिनों से संयुक्त बार एसोसिएशन की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन को विभिन्न राजनीतिक दलों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं व व्यापारियों का समर्थन प्राप्त हो रहा है। दिन सोमवार को अधिवक्ताओं ने सांसद व भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की बुद्धि-शुद्धि के लिए चंदौली सदर तहसील परिसर में यज्ञ किया गया।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने बाबा भोलेनाथ से जिले के जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ताओं की लड़ाई अब रफ्तार पकड़ेगी क्योंकि मांगने से जनपद चंदौली को उसका अधिकार और हक मिलने वाला नहीं है इसलिए अधिवक्ता मन बना चुके हैं कि अब अपना अधिकार छीन कर लिया जाएगा। बार महामंत्री राज बहादुर सिंह उर्फ टिंकल सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जनप्रतिनिधियों का क्रिया कर्म भी किया जाएगा।
पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह ने कहा कि विगत कई दिनों से सदर तहसील परिसर में अधिवक्ता समाज शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहा है लेकिन सत्तापक्ष के विधायक और सांसद अधिवक्ताओं के बीच आना भी मुनासिब नहीं समझा इसलिए अब अधिवक्ता बुद्धि-शुद्धि यज्ञ के बाद जनप्रतिनिधियों की शव यात्रा निकालेंगे साथ ही लगातार 10 दिनों तक जनप्रतिनिधियों का प्रतीकात्मक पुतला भी दहन किया जाएगा तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों को मृत पाया मानकर दसवां संस्कार व ब्राह्मण भोज का आयोजन भी किया जाएगा। इसके बाद भी यदि अधिवक्ताओं की मांगों को नहीं पूरा किया गया तो अधिवक्ता समाज चंदौली से दिल्ली तक पदयात्रा निकालकर प्रधानमंत्री से चंदौली की दशा और दिशा बताने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह, मुरलीधर, संतोष सिंह, समसुद्दीन, शहाबुद्दीन, राकेश रत्न तिवारी, पंचानंद पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।