Chandauli News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग डीडीयू नगर के अग्रवाल सेवा संस्थान में संपन्न
पीडीडीयू नगर: राष्ट्र का पुनर्निर्माण व जन सेवा हेतु युवाओं को प्रेरित करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अग्रवाल सेवा संस्थान में आयोजित हुआ। प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष काशी जी ने मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ द्वीप प्रज्वलन किया तत्पश्चाय उन्होंने कहा की आज का छात्र कल का एक अच्छा नागरिक है। राष्ट्र के पुनर्निर्माण को लेकर अभिलाष जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद यह ऐसी छात्र संगठन है जो कि केवल छात्रसंघ तक ही नहीं सीमित है छात्र संघ से बाहर निकल कर भी अपने विचारों को लोगों के बीच रखती है और कई क्षेत्रों में काम करती है पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी हम विद्यार्थियों की है हम ऐसे ही निरंतर आगे बढ़ते रहे बहुत जल्दी राष्ट्र का पुनर्निर्माण होने से कोई नहीं रोक सकता।
चंदौली जिले के संगठन मंत्री सौरभेंद्र जी ने कहा चंदौली जिला का अभ्यास वर्ग पंडित दीनदयाल नगर में सकुशल संपन्न हुआ इस अभ्यास वर्ग में आए हुए चंदौली जिले के सभी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन और उन्होंने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद पर्यावरण को बचाने के कार्य में बहुत तेजी से कार्य कर रही है जिसमें देशभर के सारे विद्यार्थियों का व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का तेजी से सहयोग बढ़ रहा है। विद्यार्थी परिषद की सक्रियता को बढ़ता देख मन में एक जिज्ञासा जाग जाती है कि जो स्वामी विवेकानंद जी के मूल मंत्र सील और एकता का विद्यार्थी परिषद और परिषद के सारे कार्यकर्ता का पालन कर रहे हैं और समाज में लोगों तक जाकर यह संदेश दे रहे हैं की राष्ट्र पुनर्निर्माण की ओर बढ़ रहा है।
जिला संयोजक विशाल जायसवाल जी ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला अभ्यास वर्ग पंडित दीनदयाल नगर में कराने का सौभाग्य दिया मैं विद्यार्थी परिषद का ऋणी रहूंगा आने वाले समय में विद्यार्थियों से यही कामना करता हूं कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को चंदौली जिले में सशक्त और मजबूत बनाएंगे जब सभी विद्यार्थी और शिक्षा हम की दिशा में कार्य करेंगे। मैं की भावना को त्याग कर निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंदौली जिले से आए हुए सभी विद्यार्थियों का आभार प्रकट करती है। विद्यार्थी परिषद को सशक्त बनाने में मेरे जीवन का रोम-रोम समर्पित है। मैं विद्यार्थी परिषद के सारे कार्यकर्ताओं का आभारी हूं जिन्होंने अपनी पूरी योग्यता के साथ जिला अभ्यास वर्ग को संपन्न कराने में अपना पूरा योगदान दिया।