Chandauli News: मुहर्रम पर्व पर नागरिक सुरक्षा ने डीडीयू नगर में लगाया कैंप
पीडीडीयू नगर: मुहर्रम पर्व को देखते हुए उप नियंत्रक वाराणसी नीरज मिश्रा के दिशा निर्देश पर सहायक उपनियंत्रक (व. वे.) नागरिक सुरक्षा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नेतृत्व मे प्रशासन के सहयोग में जामा मस्जिद मुगलचक अलीनगर के सामने कोर के स्वयं सेवकों की ड्यूटी लगाई गई। जहा में लकड़ी खेलने से घायल लोगो का प्राथमिक उपचार प्राथमिक चिकत्स सदस्य डॉक्टर सेराज व वालियांटर के सहयोग से किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के सहयोग मे सुरक्षा व संरक्षा के मद्देनजर अलीनगर स्थित जामा मस्जिद के समीप कैंप लगा कर आम जनमानस को आवागमन मे सहूलियत पहुंचाई गयी।
बताते चलें कि नागरिक सुरक्षा कोर की ओर से लगभग सभी पर्वों पर प्रशासन के सहयोग मे अपेक्षा के अनुरूप सेवा कार्य किया जाता है। उक्त अवसर पर सहा. उप नियंत्रक योगेश श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा कार्य के लिए नागरिक सुरक्षा कोर हमेशा तत्पर है। ऐसे मौकों पर सहयोग कर हमे आत्मिक संतुष्टि की प्राप्ति होती है। सेवा कार्य अपने आप मे ईश्वरीय कार्य है। मौके पर स्टाफ आफीसर फायर कमलेश तिवारी ने कहा कि सेवा कार्य हम सभी का कर्तव्य और दायित्व दोनो है। ऐसे मौकों पर प्रशासन के सहयोग हेतु कोर के समस्त स्वयं सेवक सदैव तत्पर है।
इस दौरान सहा. उप नियंत्रक योगेश श्रीवास्तव, स्टाफ ऑफिसर फायर कमलेश तिवारी, विजय दूबे, पोस्ट वार्डन लोमेश परमार, आईसीओ धर्मप्रकाश जायसवाल, रंजीत भट्टाचार्य, डिप्टी पोस्ट वार्डन प्रमोद कुमार, चंद्रशेखर, संदीप कुमार, मनीष परमार, आनंद कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता, सरफराज खान, वैभव तिवारी, बलजीत शर्मा, शंभू चौरसिया, राहुल गोंड, कन्हैया केसरी, राहुल गुप्ता यज्ञवीर, कन्हैया केशरी, डा. सेराज, आइसीओ डा. सरफराज, प्रभात, नीरज कुमार, अशोक, रंजीत कुमार व अन्य सदस्य के साथ उपस्थित रहे।