Chandauli News: अवैध शराब, बियर वह देसी शराब बरामद करते हुए पुलिस टीम ने दो तस्करों को धर दबोचा
चंदौली: चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर जनपद पुलिस अपराधियों तस्करों वह वांछित अभियुक्तों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार व सीओ सदर रामवीर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में तस्करों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान पुलिस ने मैजिक वाहन व टाटा सफारी में छुपाकर बिहार लेकर जा रहे हैं अवैध शराब बियर वह देसी शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को धर दबोचा।
पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए तस्कर अपना नाम रितेश कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री सरजू सिंह जिला रोहतास बिहार व पप्पू अंसारी पुत्र अनवर अंसारी निवासी नोकरा जिला रोहतास बिहार के हैं अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस शराब तस्करों के पास से 960 केन बियर 480 पाउच अंग्रेजी शराब व 1680 पाउच देसी शराब बरामद किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, श्रीकांत पांडे, जमीरउद्दीन खान, शमशेर, बहादुर सिंह, चक्रवर्ती प्रताप सिंह, अजय पटेल, निलेश कुमार आदि शामिल रहे।