सकलडीहा: सकलडीहा पीजी कॉलेज में एलएलबी छठवां सेमेस्टर की परीक्षा में एक नकलची को नकल करते हुए कालेज प्रशासन ने पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार विधि स्नातक (एलएलबी) की परीक्षा का छठवां सेमेस्टर केंद्र संख्या 204 सकलडीहा पीजी कॉलेज पर आयोजित की गई थी। जिसमें अनुचित साधन प्रयोग करते समय एक परीक्षार्थी को कॉलेज प्रशासन ने रंगे हाथों पकड़ लिया उसके बाद कार्यवाही करते हुए परीक्षार्थी को रेस्टीकेट कर दिया गया।
लंबे अरस के बाद सकलडीहा पीजी कॉलेज में व्यवसायिक परीक्षाएं आयोजित की गई नकल विहीन कराने के उद्देश्य से सकलडीहा पीजी कॉलेज को केंद्र बनाया गया था वहीं कालेज प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता के साथ सुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराई। कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार शुचिता पूर्ण परीक्षा कराई गई जिसमें एक नकलची को अनुचित साधन प्रयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ कर विधि कार्यवाही की गई आंतरिक उड़ाका दल में प्रोफेसर उदय शंकर झा, संदीप कुमार सिंह, डॉ राजेश यादव, अजय कुमार यादव, इंद्रजीत सिंह, डॉक्टर मनीष राय रहे।