सकलडीहा: आई फ्लू कंजनटिन वायटिस बड़े ही तेजी के साथ अपना पैर फैला रहा है एक तरफ जहां लोग इसकी वजह से आंखों में बड़ रहे इंफेक्शन को लेकर परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ छोटे बच्चे भी इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं। इसके बारे में प्रतिक्षा हॉस्पिटल मदर केयर के डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि आंखों में इंफेक्शन को लेकर बड़े ही तेजी के साथ यह रोग फैल रहा है प्रभावित मरीज के संपर्क में आने से तुरंत आंख प्रभावित हो जा रहा है तथा स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे भी इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं।
ऐसी स्थिति में कुछ सावधानियों का ध्यान रखने की जरूरत है। हम इस संक्रमण की बीमारी से बच सकते हैं इंफेक्शन की वजह से आंख में लालिमा, जलन और सूजन देखने को मिल रहा है इससे बचने के लिए आंखों को साफ पानी से धोते रहें, किसी भी वस्तु को छूने के बाद तुरंत हाथ को हैंडवास या सैनिटाइजर से साफ करें, इंफेक्शन की संभावना होने पर तुरंत अलग कमरे की व्यवस्था करें, अगर इसके लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आंखों पर चश्मे का प्रयोग करें, आंखों को बार-बार हाथों से न छुए एवं चिकित्सक के परामर्श से दवाओं का प्रयोग करें संक्रमण से बचने के लिए बच्चों को विशेष सावधानी बरते।