पीडीडीयू नगर: डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंदौली (प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन, योगासन भारत) के तत्वाधान में द्वितीय जिलास्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन सनबीम स्कूल दुल्हीपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली में किया जा रहा है। जिसमें जिले के तीन कैटेगरी के बच्चे पार्टिसिपेट करेंगे जिसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी के बालक और बालिका वर्ग पार्टिसिपेट करेंगे यह दिनांक 06/08/2023 रविवार को किया जा रहा है।
जिला चैंपियनशिप के बाद विनर बच्चे सीधे स्टेट में खेलेंगे यह जानकारी उत्तर प्रदेश योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के सेक्रेटरी आदरणीय रोहित कौशिक सर कन्वीनर पीयुष्कान्त मिश्रा सर और जिला इकाई पर डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव रमेश मौर्य और वाराणसी मंडल कॉर्डिनेटर मनु श्री गुप्ता जी के द्वारा दिया गया है। डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिले में बच्चों को एक ऐसा प्लेटफार्म दे रहा हैं जिससे बच्चे एक उज्जवल भविष्य को प्राप्त करेंगे। यह बच्चे अपने जिले का ही नहीं अपने राज्य का ही नहीं अपने देश का भी नाम ऊंचा करेंगे।