चकिया: उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई चकिया की मासिक बैठक पूर्व निर्धारित समय के अनुसार बीआरसी पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री शैलेश कुमार गुप्त ने की संगठन के कार्यों के विषय में जानकारी देते हुए जिला कोषाध्यक्ष श्री शशि कांत गुप्त ने कहा कि यह संगठन शिक्षक हित में सदैव तत्पर रही है चाहे वो फॉर्म 16 हो, चयनवेतन मान हो, अवरुद्ध वेतन हो, एरियर हो या डेथ ग्रेच्युटी हो, जीपीएफ भुगतान हो या कोई अन्य मुद्दा हो उस पर लड़ी है, अड़ी है और अधिकारियों को अपने तर्कों से मानने से मजबूर की है। संगठन का सभी मंचो से एलान करती है कि आप के कार्य निःशुल्क होंगे।
बैठक में चर्चा के दौरान निम्नलिखित मुद्दे सामने आए (1) परीक्षा बीते चार माह हो गए परंतु अभी तक छात्रों को विभाग द्वारा अंक पत्र नहीं उपलब्ध कराया गया जिससे वो अगली कक्षा के नामांकन के साथ छात्रवृति का फॉर्म भरने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। (2) भीषण गर्मी और उमस से हो रही दिक्कत को देखते हुए समय परिवर्तन कराया जाए। (3) पुरानी पेंशन की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ी जाए। संगठन आगे इस पर रणनीति बनाए। (4) चकिया इकाई का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिससे सभी शिक्षक साथी जुड़कर आपसी संवाद कायम कर सकें। (5) चयनवेतन मान की विसंगति दूर की जाए। (6) 17140 की मांग राज्य स्तर पर रखी जाए। जिससे यह विसंगति दूर हो सके। (7) प्रत्येक विद्यालय को संगठन से जोड़ा जाए। (8) जीपीएफ पासबुक अपडेट कराई जाए और इसे ऑनलाइन कराया जाए।
उपरोक्त चर्चा में प्रतिभाग करते हुए आदरणीय ब्लॉक अध्यक्ष श्री शैलेश कुमार गुप्त ने कहा कि आप सभी के द्वारा बताए और सुझाए गए मुद्दों को संगठन ब्लॉक स्तर से लेकर जनपद स्तर तक सक्रियता से पूरा कराएगा। बैठक में ब्लॉक मंत्री श्री धीरेंद्र कुमार जी के पिताजी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर सर्व श्री अभय सिंह, संतोष सिंह, रामाशीष लाल, कृपाशंकर राय, अनिल पटेल, शशि कांत राय, विनय गुप्ता, रमेंद्र तिवारी, प्रमोद गुप्ता, संतोष गुप्ता, शोभनाथ जी, गजानंद सिंह, आशीष झा, सच्चिदानंद पाण्डेय, चंद्रशेखर गुप्ता, राम दुलार सिंह, नरेंद्र कुमार, कन्हैया प्रसाद इत्यादि शिक्षक साथी उपस्थित रहें।