सकलडीहा: सकलडीहा पीजी कॉलेज में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार पांडेय द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार पांडेय प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते बताया कि संघर्ष ही जीवन है । आपको यह सोच कर चलना है कि हमें अपने लक्ष्य के प्रति सदा आगे रहना है।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में कभी भी आप लोगों को कोई आवश्यकता पड़ती है तो आप लोगों के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और आप लोगों के भविष्य की मैं कामना करता हूं। इस अवसर पर डॉ दयानिधि सिंह यादव, डॉ मनीष राय, डॉ प्रीतम उपाध्याय, पुस्तकालय अध्यक्ष अजय यादव, छात्रसंघ महामंत्री राहुल राजभर, पूर्व छात्रसंघ महामंत्री मेहताब अली, पूर्व पुस्तकालय मंत्री कुलदीप चौहान एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे संचालक मोहम्मद आजाद आलम ने किया।