Chandauli News: अधिवक्ताओं ने दे दी बड़ी चेतावनी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो जनप्रतिनिधियों का क्रिया कर्म पूरे विधि विधान से करने को विवश होंगे
चंदौली: संयुक्त बार एसोसिएशन की ओर से न्यायालय वह मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति की ओर से विगत 10 दिनों से सदर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने सरकारी कार्यालय में तालाबंदी कर जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान वक्ताओं ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि जिला मुख्यालय के विकास को लेकर पूरी तरह से संवेदनहीन हो गए हैं। जबकि जनपद चंदौली से तीन विधायक और सांसद भाजपा के हैं जनपद वासियों ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों को विकास के मुद्दे पर संसद भवन में भेजा था लेकिन जनप्रतिनिधियों ने लगातार जनपद की उपेक्षा की है।
श्री सिंह ने कहा कि पंडित कमलापति त्रिपाठी के बाद जनपद के विकास को लेकर किसी ने आज तक कोई पहल नहीं किया है महामंत्री राज बहादुर सिंह उर्फ ट्विंकल सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को 7 दिन का समय दिया गया है यदि 7 दिनों के अंदर न्यायालय भूमि का पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया जाए उन्होंने चेतावनी दी कि 7 दिन के अंदर यदि कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो जनप्रतिनिधियों का क्रिया कर्म पूरे विधि विधान से अधिवक्ता करने को विवश होंगे वहीं दूसरी तरफ उद्योग व्यापार मंडल के
जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि के नेतृत्व में जनपद के व्यापारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर अधिवक्ताओं के आंदोलन का समर्थन किया। जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने कहा कि जनपद सृजन के लगभग 26 वर्षों बाद भी जिला मुख्यालय का विकास न होना जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को दर्शाता है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि जिला मुख्यालय के लोगों के हित में आज तक किसी प्रकार का कार्य और सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा सके आलम यह है कि पूरे उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत का यह पहला जिला है जहां जनपद सृजन के 26 वर्षों बाद भी विकास की बात हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के समर्थन में व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर आंदोलन में शामिल होने के लिए तैयार हैं क्योंकि जिला मुख्यालय का विकास ना होने के कारण व्यापारियों का कारोबार चौपट हो गया है श्री अग्रहरि ने कहा कि मझवार रेलवे स्टेशन पर छोड़ने वाले एक्सप्रेस ट्रेन को भी जनप्रतिनिधियों ने बंद कर दिया जबकि उक्त एक्सप्रेस ट्रेन विकास पुरुष पंडित कमलापति त्रिपाठी की देन थी पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह ने व्यापारियों के समर्थन का स्वागत किया कहां की अधिवक्ता और व्यापारी मिलकर आंदोलन को गति प्रदान करेंगे।
श्री सिंह ने कहा कि मुख्यालय के विकास और न्यायालय निर्माण ना होने के कारण वर्तमान में समाज का हर तबका परेशान है। विडंबना यह है कि जनता ने बहुत ही उम्मीद के साथ भाजपा के जनप्रतिनिधियों को संसद और विधानसभा में भेजा था ताकि यहां की समस्या को संसद और विधानसभा भवन में उठा सकें लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने चंदौली की दिशा और दशा बदलने की कोशिश नहीं की संचालन राकेश रतन तिवारी ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मुरलीधर, अनिल कुमार सिंह, सिविल बार महामंत्री अनिल सिंह, संजीव श्रीवास्तव, पंचानंद पांडे, समसुद्दीन, शहाबुद्दीन, जयप्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता वह व्यापारी उपस्थित रहे।