Chandauli News: व्यापारियों के सुरक्षा और उत्पीड़न को लेकर पुलिस लाइन में बैठक सम्पन्न
चंदौली: जिले के व्यापारी बंधुओं की बैठक दिनांक 25 जुलाई मंगलवार समय दोपहर 12:30 बजे से अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में व उप जिलाधिकारी दिग्विजय सिंह जी की उपस्थिति में पुलिस लाइन के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के व्यापारियों का नेतृत्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि जी ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि व्यापारी समाज करदाता समाज होता है और देश के विकास में व्यापारी समाज का अहम योगदान होता है।
बैठक में कई बाजारों के प्रतिनिधिगण व्यापारियों की समस्याओं को लेकर काफी उम्मीद से आते है इसलिए व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए जिससे व्यापारियों को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि कुछ माह पूर्व बिजली की माँग को लेकर व्यापारियों के ऊपर दर्ज मुकदमो को समाप्त किया जाय। उन्होंने कहा कि जिले में तैनात फ़ूड विभाग, मंडी समिति, बाटमाप के भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल कारवाई की जाए। व्यापारी प्रतिनिधियों को जिलाध्यक्ष ने कहा कि बैठक की सूचना मिलने पर बाजारों के व्यापारियों की जो भी समस्याएं हो उसे बैठक में लिखित रूप से लेकर आने का कार्य करे। कोई भी समस्या बैठक में मौखिक रूप से नही लिखित रूप में रखे।
प्रदेश मंत्री/जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल जी ने कहा की जिले की ट्रैफिक पुलिस व्यापारियों को चेकिंग के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान करती है और गाड़ियो का चालान भी कर देती है जिस पर रोक लगाई जाए साथ ही अलीनगर के व्यापारियों के ऊपर गुण्डा एक्ट लगाया गया है और उन्हें नोटिस भेजा गया है जिससे व्यापारी आहत है जाँच करके व्यापारियों के ऊपर से गुण्डा एक्ट हटाया जाए, बैठक में समस्याओं को लेकर अन्य व्यापारीयो ने भी अपनी बातों को रखा। जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का सम्बंधित को निर्देश भी दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से राकेश मोदनवाल, अशोक केशरी, प्रदीप कुमार, मनोज अग्रहरि, शिव जायसवाल, शंकर गुप्ता, मनोज अग्रहरि सत्यप्रकाश गुप्ता, अशोक यादव, भगवती तिवारी, राजीव अग्रहरि, संजीव जायसवाल, महमूद आलम, तस्लीम, गुरदीप सिंह, अभिमन्यु प्रजापति, लाल साहब, राजकुमार पाल, बसन्त गुप्ता, अंकित जायसवाल, सीके राहुल, संजय रस्तोगी, बबलू सेठ, शिवा साव, अमित वर्मा, संतोष जायसवाल, रत्नेश कुमार गुप्ता, धीरज गुप्ता, विकाश जायसवाल सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।