Breaking Chandauli: भोजपुरी संगीत में तेजी से उभरते चंदौली के भोजपुरी गायक जितेंद्र आसामी

चंदौली: सावन के महीना में बाबा विश्वनाथ मां अन्नपूर्णा सहित अन्य देवी-देवताओं और भोजपुरी संगीत कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति की जा रही है वैसे देखा जाए तो भोजपुरी संगीत की मिठास वह मधुरता व्यक्ति को अंदर से झकझोर के रख देती है। भारतीय संस्कृति परंपरा में भोजपुरी भाषा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है भोजपुरी भाषा में अपनेपन की मिठास घुली रहती है लेकिन कुछ ऐसे भी गायक होते हैं जो भोजपुरी भाषा में फ़ूहड़ता का परिचय देते हैं इससे समाज में गलत संदेश पहुंचता है और हमारी भोजपुरी भाषा को लोग गलत नजरिए से देखते हैं इसलिए भोजपुरी कलाकारों को चाहिए कि वह अपनी गीत संगीत के माध्यम से समाज को एक अच्छा संदेश दें।

सावन के तृतीय सोमवार को नगर के सकलडीहा रोड निवासी भोजपुरी गायक जितेंद्र आसामी ने एक भेंटवार्ता के दौरान कहा कि मेरे द्वारा रचित कई भक्ति संगीत गीत प्रचलन में है। बताया की पागल कहेला लोगवा बाबा विश्वनाथ से अरजी एक हमार बाटे और बदनसीब बेटी सहित कई अन्य भोजपुरी गाने का रिकॉर्डिंग किया हूं उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहता है मेरे गीत संगीत के माध्यम से समाज में एक अच्छा संदेश के साथ ही लोग जागरूक हो मां अन्नपूर्णा बाबा विश्वनाथ वह मां सरस्वती की कृपा से मुझे जनपद वासियों का प्यार और सहयोग प्राप्त हो रहा है इसके लिए मैं सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूं और साथ ही आशा करता हूं कि मुझे आप लोगों का इसी तरह प्यार और आशीर्वाद प्राप्त होता रहे ताकि जनपद चंदौली का नाम रोशन करने में सफल हो सकूं।