Breaking Chandauli: सावन के तृतीय सोमवार को शिवालयों में हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे से पूरा परिसर गुंजायमान रहा
चंदौली: भगवान भोलेनाथ का सावन को महीना सबसे प्रिय लगता है सावन के तृतीय सोमवार को नगर सहित जनपद के विभिन्न शिवालयों में प्रातः काल से ही कांवरियों और शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान भक्तों ने भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतूर, फूल-माला अर्पित कर उनका जलाभिषेक किया साथ ही जन कल्याण की कामना की सावन के तृतीय सोमवार को शिवालयों में हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। बताते चलें कि भगवान शिव का प्रिय महीना है, श्रावण मास में भक्तों द्वारा भगवान का जलाभिषेक करने से ही भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते यही कारण है कि कांवरिया दूरदराज के क्षेत्रों से गंगाजल लेकर भगवान शिव को अर्पित करते हैं।
इस बार सावन विशिष्ट है अधिमाह के चलते सावन का महीना पूरे 2 माह का है ज्ञात हो कि शिव और शक्ति की आराधना मानव कल्याण के लिए की जाती है शिव परिवार में संसार के सभी जीवो का समावेश है। एक तरफ जहां भगवान शिव नंदी महाराज की सवारी करते हैं वही अपने गले में सर्प की माला धारण करते हैं भगवान शिव का 1 नाम पशुपति भी है भगवान भोलेनाथ मनुष्य के अंदर से पशु प्रवृत्ति को दूर कर उन्हें सद मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। सावन माह के तीसरे सोमवार को मंदिरों में सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहे।