पीडीडीयू नगर: आम आदमी पार्टी ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन मणिपुर राज्य में जारी हिंसा आगजनी लूट और बलात्कार की घटनाओं को लेकर के आम आदमी पार्टी चंदौली ने मुगलसराय में जोरदार प्रदर्शन किया। डीडीयू रेलवे जंक्शन से लेकर परमार कटरा तक जुलूस निकाला और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आप कार्यकर्ता अपने हाथों में ‘मणिपुर जल रहा, मोदी सो रहा, ‘द फेल्ड प्राइम मिनिस्टर मोदी’ आदि नारे लिखित तख्तियां लेकर नगर में प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी चंदौली के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि मणिपुर राज्य इस वक्त आंतरिक अशांति के बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है। मणिपुर करीब 2 महीने से जल रहा है, लगातार हिंसा के कारण मणिपुर एवं मणिपुर के लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है हिंसा के कारण अब तक लगभग 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है वही 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं एवं करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है इसके अतिरिक्त हिंसा ग्रस्त मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. बीते दिन मणिपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है , दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमा कर उनके साथ गैंगरेप किया गया। महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि यह बात हैरानी पैदा करती है कि देश के एक राज्य में करीब 2 महीने से हिंसा जारी है लेकिन केंद्र सरकार मौन है, प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया, इस स्थिति पर नियंत्रण पाने में राज्य सरकार की नाकामी भी साफ दिखाई दे रही है। ऐसे माहौल में मणिपुर के नागरिकों की जिंदगी एक खतरनाक दौर से गुजर रही है। राजकुमार खरवार ने कहा कि आम आदमी पार्टी हर वक्त मणिपुर के लोगों के साथ खड़ी है, मणिपुर भारत का अभिन्न अंग है। राजेश द्विवेदी उर्फ मुन्नू गुरु ने कहा मणिपुर को जलता व लूटता देख आम आदमी पार्टी कतई नहीं बर्दाश्त करेगी। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने विरोध प्रदर्शन कर मांग किया कि मणिपुर राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए। मणिपुर राज्य में शांति बहाल के लिए उचित और ठोस कदम उठाए जाए तथा मणिपुर में महिलाओं के साथ घिनौना कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, जिला महासचिव संतोष कुमार, जिला सचिव सैयद अब्दुल्ला, चकिया विधान सभ अध्यक्ष राजेश द्विवेदी उर्फ मुन्नू गुरू, रविकांत खरवार, विकास कुमार, सत्य प्रकाश मिश्रा एडवोकेट, वीरेंद्र कुमार यादव एडवोकेट, हसरत मिर्जा, सलमान अली, मो• दानिश, मुकेश गुप्ता, महिला विंग जिलाध्यक्ष रत्ना सिंह, ओम प्रकाश प्रजापति, राजकुमार पासवान, रिजवान अहमद, जिला सचिव राजकुमार खरवार, मैनुद्दीन अंसारी, गिरीश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश भारती, आजाद, मोहन, मेराज हाशमी, बच्चा इम्तियाज, अनंत नारायण शर्मा, संतोष कुमार गुप्ता, निसार अहमद आदि लोग शामिल रहे।