Breaking Chandauli: समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अधिवक्ताओं के आंदोलन को दिया धार
चंदौली: संयुक्त बार एसोसिएशन के तत्वाधान में सदर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन अधिवक्ताओं द्वारा किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन के सातवें दिन शनिवार को अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर भ्रमण किया तत्पश्चात सभा स्थल पर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की वक्ताओं ने ताकि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार जिला मुख्यालय है। जनपद मुख्यालय के विकास को लेकर अधिकारी और जनप्रतिनिधि उदासीन बने हैं इसका परिणाम है कि जिला मुख्यालय पर समस्याओं का मकड़जाल फैला हुआ है।
धरना स्थल पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका व जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने अधिवक्ताओं के आंदोलन का समर्थन किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहा कि जिला मुख्यालय का विकास ना होने के कारण यहां के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के सांसद और विधायक सिर्फ हवा हवाई बातें कर जनता को गुमराह करने का कार्य करते हैं। भाजपा के लोग केंद्र सरकार से नव वर्ष के कार्यों का गुणगान करते पूरे जनपद में घूम रहे हैं लेकिन जिला मुख्यालय पर सलामत वकीलों के समक्ष आकर उनकी बातों को सुनना नहीं चाहते हैं।
जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में भारत के प्रत्येक नागरिक को आवाज उठाने का अधिकार संविधान में पदस्थ है यदि जनता अपनी समस्याओं को लेकर आवाज नहीं उठाएगी तो आने वाली पीढ़ी गूंगी और बहरी होगी और इससे ज्यादा समस्याओं का सामना उनको करना पड़ेगा। जिला मुख्यालय का विकास ना होने के कारण पूरा जनपद प्रभावित है भाजपा सरकार के मंत्री और विधायक सीधे तौर पर इसके जिम्मेदार हैं। श्री सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय पर सभी प्रकार की सुविधाओं का होना आवश्यक है लेकिन जनपद वासियों का दुर्भाग्य है कि जिला मुख्यालय की सुविधाओं को विभिन् भागों में बांटा जा रहा है इसके कारण जिला मुख्यालय का अस्तित्व समाप्त हो रहा है।
उन्होंने सरकार के लोगों से मांग किया कि जिला मुख्यालय के विकास को लेकर पहल करें वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई मांगे पूरी होने तक अनवरत जारी रहेगा। अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय के विकास को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा हमारी या लड़ाई निर्णायक होने तक जारी रहेगा। महामंत्री राज बहादुर सिंह उर्फ ट्विंकल सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय का विकास ना होने के कारण समाज का हर तक का परेशान है। जनपद मुख्यालय पर उद्योग और व्यापार करना मुश्किल हो गया है। जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के लापरवाही के कारण जिला मुख्यालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है जबकि जनपद वासियों ने भाजपा के तीन विधायक और सांसद दिया है।
श्री सिंह ने कहा कि पड़ोसी जिला वाराणसी का चौमुखी विकास वहां के सांसद और प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है जबकि चंदौली भी वाह जी का अभिन्न अंग रहा है बाबा कीनाराम अवधूत भगवान राम सहित कई दिग्गज जनप्रतिनिधियों की कर्मस्थली रही है इसके बाद भी जनपद वासियों को किसी प्रकार की सुविधा आज तक उपलब्ध नहीं कराई गई। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह, सिविल वार महामंत्री अनिल सिंह, संजीव श्रीवास्तव, विनय सिंह, मुरलीधर सिंह, गोकुल प्रसाद, राम कृत, पंचानंद पांडे, शहाबुद्दीन, समसुद्दीन, धनंजय सिंह, चंद्रमणि त्रिपाठी, अजीत सिंह, अभिनव, आनंद सिंह, लक्ष्मण तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे संचालन राकेश रतन तिवारी ने किया।