चंदौली: प्राथमिक विद्यालय रामपुर के प्रांगण में वृक्षारोपण महोत्सव के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी श्री राम आसरे एवं प्राथमिक विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक आदर्श शिक्षक बलराम पाठक द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। वृक्षारोपण महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय में आम, अनार, कटहल, नींबू अमरूद के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी द्वारा संबोधन में कहा गया कि वृक्षारोपण महोत्सव सिर्फ एक महोत्सव नहीं वरन एक उत्तरदायित्व है। जिसका निर्वहन छात्र, शिक्षक एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को करना है।
प्रधानाध्यापक ने कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से हम अपने आने वाली पीढ़ी को एक उज्जवल भविष्य दे सकते हैं। वृक्ष से मनुष्य को प्राण वायु ऑक्सीजन मिलता है, जो की हमे जीवन देते हैं वृक्षों को लगाना ही नहीं अपितु इन्हें लगाना तथा वृक्षों को बचाए रखना समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है। पर्यावरण में संतुलन बनाने के लिए धरती पर जितना अधिक से अधिक वृक्ष होंगे उतना ही मनुष्य को ऑक्सीजन मिलेगा। वृक्ष न सिर्फ पर्यावरण को सुरक्षित रखते हैं अपितु मौसम के अनुकूलन में भी सहयोग करते हैं। वृक्षारोपण के इस महा महोत्सव के उपलक्ष्य पर रिंकू चंद्र, लकमुद्दीन, मयंक मौर्य, मनीषा, राजेश बिंद, रुहिया खानम, शिवमुनि के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।