Breaking Chandauli: अधिवक्ताओं की लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है, यह आंदोलन चंदौली के एक-एक व्यक्ति का है- पूर्व सांसद रामकिशुन यादव
चंदौली: संयुक्त बार एसोसिएशन के नेतृत्व में न्यायालय का मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सदर तहसील परिसर में किया जा रहा है। गुरुवार प्रातः संयुक्त बार के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर नगर भ्रमण किया इस दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तत्पश्चात धरना स्थल पर पहुंचकर अपनी मांगों को दोहराया।
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने धरना स्थल पर पहुंचकर अधिवक्ताओं का समर्थन किया श्री यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं की लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है यह आंदोलन चंदौली के एक-एक व्यक्ति का आंदोलन है इसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह जनहित से जुड़ा बहुत बड़ा मुद्दा है। भारी उद्योग मंत्री द्वारा जिला मुख्यालय की समस्याओं के समाधान को लेकर बढ़ती जा रही उदासीनता जो निंदनीय है। श्री यादव ने कहा कि जिला मुख्यालय और सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होना जरूरी है न्यायालय निर्माण ना होने से अधिवक्ताओं सहित आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं की लड़ाई जनहित की लड़ाई हमारा यह संघर्ष मांगे पूरी होने तक अनवरत जारी रहेगा। अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने कहा कि मुख्यालय व न्यायालय निर्माण की मांग काफी दिनों से की जा रही है लेकिन अधिकारी और जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। महामंत्री राज बहादुर सिंह उर्फ ट्विंकल सिंह ने कहा कि न्यायालय निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध होने के बाद भी आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया शासन सत्ता में बैठे लोग मुख्यालय व न्यायालय निर्माण को लेकर लगातार उपेक्षा तक रवैया अपनाए हुए इसके कारण जनपद वासियों को तमाम दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। श्री सिंह ने कहा कि सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे न्यायालय निर्माण व मुख्यालय की समस्याओं को लेकर पहल किए होते तो आज तस्वीर कुछ और होती साथ ही हम लोगों को पंखिड़ा नहीं पकड़ना होता लेकिन विडंबना यह है कि अधिवक्ताओं की वर्षों पुरानी मांग को पूरा आज तक नहीं किया गया।
पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह ने कहा की हम लोगो को आंदोलन को राजनीतिक दलों सहित जनपद के हर तहसील के अधिवक्ताओं व बार संगठनों द्वारा समर्थन मिल रहा है।इसलिए हमारी या लड़ाई मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा। श्री सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा जानबूझकर मुख्यालय ग्वार न्यायालय निर्माण के कार्य को पूरा नहीं किया जा रहा है यदि समय रहते हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो निकट भविष्य में राजनीतिक दलों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह, पंचानंद पांडे, समसुद्दीन, संजीव कुमार श्रीवास्तव, उज्जवल सिंह, अभिनव आनंद, राकेश तिवारी, महामंत्री अनिल सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।