Breaking Chandauli: अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के पांचवें दिन अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर पूरे कचहरी परिसर का भ्रमण कर अपनी मांग को दोहराया
चंदौली: न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति की ओर से विगत शनिवार से तहसील परिसर में संयुक्त बार एसोसिएशन की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है धरना प्रदर्शन के पांचवें दिन बुधवार को अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर पूरे कचहरी परिसर का भ्रमण कर अपनी मांग दोहराई गई। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि दीवानी न्यायालय के निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधि वह अधिकारी पूरी तरह से उदासीन है जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की देन है कि जनपद सृजन के 26 वर्षों बाद भी जिला मुख्यालय पर किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। सुविधाओं के अभाव में आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने कहा कि संयुक्त भारत द्वारा शुरू किया गया आंदोलन मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा। अधिवक्ता पूरी तरह से आर-पार की लड़ाई के मूड में है श्री सिंह ने कहा कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर जनहित के मुद्दे का समर्थन जनपद वासी करें। महामंत्री राज बहादुर सिंह उर्फ टिंकल सिंह ने कहा कि भारी उद्योग मंत्री वह तथाकथित विकास पुरुष अधिवक्ताओं द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के बीच आकर बताएं कि अब तक जिला मुख्यालय का विकास क्यों नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने विगत 5 वर्ष पूर्व सदर तहसील में आकर बार एसोसिएशन को यह आश्वासन दिया था कि जिला मुख्यालय की सभी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता रहेगी।
विगत 5 वर्षों के कार्यकाल में सांसद द्वारा जिला मुख्यालय की सुधि नहीं ली गई श्री सिंह ने कहा कि न्यायालय भवन का निर्माण ना होने से अधिवक्ताओं सहित फरियादियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अनिल नगर में कहीं प्रदीप पार्किंग की व्यवस्था नहीं है इससे सर्विस रोड पर अक्सर जाम लगा रहता है उन्होंने कहा कि मझवार रेलवे स्टेशन पर पंडित कमलापति त्रिपाठी के जमाने से कई एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाता था। लेकिन तथाकथित विकास पुरुष ने वह भी बंद करा दिया।
पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह ने कहा कि भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे द्वारा एक साजिश के तहत जिला मुख्यालय के अस्तित्व को समाप्त किया जा रहा है कोई विकास पुरुष पंडित कमलापति त्रिपाठी के नाम को भी हटाया जा रहा है दुर्भाग्य है कि डॉ महेंद्र नाथ पांडे मुख्यालय के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में अधिवक्ता संघ चंदौली से दिल्ली तक की पदयात्रा शुरू करेगी श्री सिंह ने जनपद वासियों से जनहित के मुद्दे पर सहयोग की अपील की है इस मौके पर सिविल वार महामंत्री अनिल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह, पंचानंद पांडे, राकेश रतन तिवारी, समसुद्दीन, लक्ष्मण तिवारी, रितु भारती, सुनीता चौधरी, संजीव श्रीवास्तव, अजय मिश्रा, चंद्रमणि त्रिपाठी, धनंजय सिंह, अजीत सिंह, अभिनव आनंद सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।