चंदौली: उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ चंदौली ने प्रधानमंत्री को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन डाक से भेजा। पुरानी पेंशन बहाली हेतु जारी मुहिम के अंतर्गत आज जनपद चन्दौली में महिला शिक्षक संघ चन्दौली की जिलाध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी के नेतृत्व में संगठन की पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए डाक द्वारा एक ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षक, कर्मचारी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नई पेंशन योजना लागू की गई है जो शिक्षक कर्मचारियों के समाज को स्वीकार नहीं है।
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ व अन्य सम्बद्ध संगठनों के आंदोलन, ज्ञापन एंव वार्ता के माध्यम से सरकार का ध्यान बार-बार आकृष्ट कराया गया परंतु अभी तक कर्मचारियों को की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु कोई प्रगति नहीं हुई। कई प्रदेश सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ अपने देश के लोकप्रिय न्याय प्रिय तथा कर्मचारियों को अपने परिवार का सदस्य मानने वाले माननीय प्रधानमंत्री जी से शिक्षक कर्मचारी समाज का अनुरोध है कि पुरानी पेंशन बहाल की जाय।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य कर्मचारियों, शिक्षको एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हेतु अपने जीवन का बहुमूल्य समय सरकार की सेवा में लगाया जाता है। बुढ़ापे में सरकार द्वारा उन्हें बेसहारा छोड़ना सर्वथा अनुचित है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीति अग्निहोत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद सम्मानजनक जीवन गुजारने हेतु पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करें। ज्ञापन भेजने वालों में वन्दना वर्मा, कमर जहां, ऋतु सिंह, गीता सिंह, सुनीता गौतम, आशा, अलका सिंह, ईरा सिंह, जय प्रदा सिंह, दीपमाला मौर्या, इंदु श्रीवास्तव आदि सम्मलित रहीं।