Breaking Chandauli: तहसील परिसर में पैरा लीगल स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
चंदौली: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को सदर तहसील परिसर में पैरा लीगल स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान जिला सचिव ज्ञान प्रकाश शुक्ल की उपस्थिति में स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। अध्यक्ष द्वारा पैरा लीगल सेवकों को संस्था से जुड़ने के लिए बधाई दी गई। इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में सेवकों को अवगत कराया गया।
सचिव ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि आप लोग एक ऐसी कड़ी हैं जिसके द्वारा संस्था की पहुंच जन जन तक हो सकती है। यदि कोई पीड़ित किसी प्रकार की सहायता की मांग करें तो उसकी सहायता अवश्य करें उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह में कुल 20 दिन कार्य करना है इस दौरान प्रत्येक दिवस का मानदेय ₹400 दिया जाएगा कार्य का सत्यापन तहसीलदार द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात मेरे द्वारा भी आपके कार्यों का सत्यापन होगा उन्होंने कहा कि जागरूकता शिविर का आयोजन व प्रचार प्रसार करना आप सभी लोगों की जिम्मेदारी है इसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी के साथ करें।