Breaking Chandauli: चार धाम 12 ज्योतिर्लिंग भारत पैदल यात्रा कर नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान, कॉलेज के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं व पदाधिकारियों ने नशा न करने की शपथ ली
चंदौली: अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अनिल कुमार यादव निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश इस समय भारत के चार धाम 12 ज्योतिर्लिंग की भारत पैदल यात्रा कर रहे हैं। यात्रा में भारत के 12 राज्य 105 जनपद सम्मिलित हैं। पर्वतारोही ने इस यात्रा को 141 दिन के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया है। इसकी दूरी लगभग 9000 किलोमीटर है। पदयात्रा का शुभारंभ श्री कौशल किशोर जी केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा नागेश्वर ज्योतिर्लिंग द्वारका गुजरात से किया गया था।
नशा मुक्त समाज आंदोलनकारी कौशल का इस अभियान के आयोजक हैं। इस यात्रा का समापन श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा उत्तर प्रदेश में होगा। 9 जुलाई 2023 को पदयात्रा बिहार से उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली में प्रवेश किया। पैदल यात्री का स्वागत करने के लिए नौबतपुर चंदौली बॉर्डर पर पहुंचे जिले के यूथ आईकॉन श्री अभिषेक जी, अध्यक्ष यूथ फॉर चेंज आदित्य श्रीवास्तव जी, अध्यक्ष ग्रीन वॉरियर्स विवेक सिंह, हिमांशु सिंह, विनीत सिंह, रामदयाल सिंह, आदि युवासाथी उपस्थित रहे।
आलोक इंटर कॉलेज चंदौली में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण 10 जुलाई सुबह 10:00 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अनिल कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और कॉलेज के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं व पदाधिकारियों ने नशा न करने की शपथ ली व नशा मुक्त समाज नशा मुक्त परिवार नशा मुक्त दोस्ती रखने की शपथ ली।