Breaking Chandauli: चंदौली पुलिस ने पकड़ा लगभग 2 करोड़ 18 लाख के अवैध शराब, एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम को 50,000/- रुपए ईनाम देने की घोषणा की
चंदौली: जनपद चंदौली पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर जनपद पुलिस मादक पदार्थ की तस्करी व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है अभियान के तहत सोमवार के प्रातः काल अपर पुलिस अधीक्षक विनायक कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान सर्विलांस टीम स्वाट बबुरी पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर पांडेपुर यात्री सेठ के समीप ट्रेलर को रोककर चेक किया गया।
इस दौरान उक्त ट्रक से 1210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पकड़े गए अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ 18 लाख की गई है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि फर्जी बिल्टी व पेपर बना कर पुलिस को धोखा देने हेतु फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हरियाणा से उक्त शराब बिहार भेजी जा रही थी। जिससे अच्छी खासी आमदनी हो जाती है। गिरफ्तार अभियुक्त मोहन राम निवासी ढाढणिया थाना बालसेर जोधपुर राजस्थान को संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
चंदौली पुलिस टीम में सर्विलांस सेल प्रभारी श्याम जी यादव, राजेश यादव, आनंद सिंह, राणा प्रताप, विजेंद्र कुमार, प्रीतम कुमार, अमित सिंह, संदीप कुमार, थाना अध्यक्ष अमित कुमार, अवधेश नारायण, मसूदन राय, शेखर यादव, अनुज वर्मा, राहुल खरवार, कृष्ण कुमार यादव, सत्येंद्र यादव आदि शामिल रहे। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 50,000/- रुपये ईनाम देने की संस्तुति की गयी है।