पीडीडीयू नगर: राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पीडीडीयू नगर में शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं गुरु शिष्य संबंधो पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या उर्मिला सिंह, शरद चन्द्र मिश्र एवं अतिथियों द्वारा माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्ता प्राध्यापक पर्यटन प्रबंध काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी एवं अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख भारतीय शिक्षण मण्डल डॉo अनिल कुमार सिंह ने शिक्षा तथा गुरु-शिष्य संबंथो के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक गुरू को अपने शिष्यों की समस्याओं को उनकी मन स्थिति को समझकर उसके हर संभव समाधान का प्रयास कर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व जिला मंत्री अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार एक मूर्तिकार कंकड को गढ़कर शंकर का रूप देता है जिनकी सब पूजा करते हैं। ठीक उसी प्रकार एक गुरु अपने शिष्य को गढ़ता है जिससे वह सफलता प्राप्त कर समाज में एक आदर्श रखता है। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रही विद्यालय की प्रधानाचार्या उर्मिला सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रारूप की विशेषताओं को विस्तार से बताया एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मण्डल काशी प्रान्त की महिला प्रकल्प प्रमुख रंजना सिंह, सह मंत्री काशी प्रान्त सचिन कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद चन्दौली के जिलाअध्यक्ष संजय शर्मा, विजय प्रताप सिंह, विद्यालय की अध्यापिकाएं माधुरी देवी, कल्पना रानी, शिल्पी राय, रेहाना, रचना, शशि यादव, अपर्णा, अपूर्णा, मीरा सिंह, पुष्पा कुमारी, गायत्री सिंह, लीलावती, मंजीषा, राजन कुमारी, रीतू शर्मा, पूर्णिमा मिश्रा एवं छात्राएं उपस्थित थीं। गोष्ठी का संचालन सुधीर भास्कर राव पाण्डे ने किया।