Breaking Chandauli: समाधान दिवस में कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, इसमें से मौके पर 2 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण
चंदौली: सदर कोतवाली परिसर में शनिवार को क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह व प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित फरियादियों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया थाना समाधान दिवस में कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए इसमें से मौके पर 2 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए संबंधित लोगों को सौंपा गया।
क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए साथ ही प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ किया जाए। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है।
फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए उन्हें अनावश्यक रूप से किसी भी फरियादी को परेशान न किया जाए। क्षेत्राधिकारी श्री रामवीर सिंह ने कहा कि थाना परिसर में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना जाए साथ ही मौके पर पहुंचकर समस्याओं का निस्तारण हो इस अवसर पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।