Breaking Chandauli: चौरहट गांव के जनसमस्याओं पर निवासियों के साथ एडीएम से मिले- आप जिलाध्यक्ष
चंदौली: आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट आज नियमताबाद ब्लॉक के पड़ाव से सटे चौरहट गांव के निवासियों के साथ ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर एडीएम चंदौली से मिले और ग्रामीणों की समस्याओं को अवगत कराया। आप जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि जो ग्रामीण आज मुख्यालय आए हैं, उनके घर के सामने भयंकर जलजमाव हो गया है, उसमें बच्चे बूढ़े गिर रहे हैं, पानी जमा होने से मच्छर पैदा हो चुके हैं तथा पानी से बदबू भी आ रही है। जिससे कई सारे बीमारियां फैल रही हैं। चौररहट गांव में न तो नाली है न ही सीवर है, पानी निकासी की भयंकर समस्या है। वहां का ग्राम प्रधान कोई रुचि नहीं लेता है। ट्रांसफार्मर अगर जल गया तो उक्त गांव में हफ्तों लाइन नहीं आती है क्योंकि तार जर्जर और ट्रांसफर काफी पुराना हैं। चौरहट गांव में ग्रामीणों को पीने के पानी की भारी किल्लत है। वहां न तो सरकारी हैंडपंप है और न ही पानी की टंकी है, न ही नल से पीने के पानी की सप्लाई होती है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि अगर चंरहट गांव की समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो 15 दिन बाद आम आदमी पार्टी चौरहट गांव की समस्या के लिए बड़ा आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आप जिलाध्यक्ष को और ग्रामीणों को समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन व भरोसा दिया। इस अवसर पर गांव के आम आदमी पार्टी के ग्राम अध्यक्ष मोहम्मद दानिश, कैलाश यादव, मुकेश कुमार गुप्ता, जाबिर, रुक्मिणी, मीरा देवी, प्रभु दास, संजय चौरसिया, राजकुमारी, सूरज, लालबाबू, विजय विश्वकर्मा, मुन्नालाल, ज्ञान पांडेय, आप महासचिव प्रवीण चौबे, रियाउद्दीन आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।