Breaking Chandauli: गुरु और शिष्य के मिलन का पर्व गुरु पूर्णिमा सोमवार को पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
चंदौली: गुरु और शिष्य के मिलन का पर्व गुरु पूर्णिमा सोमवार को पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शिष्यों ने अपने अपने गुरु आश्रम में पहुंचकर गुरु की पूजा अर्चना की वही मुख्यालय स्थित नए सरकार की कुटिया पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था। जहां स्थानीय लोगों सहित गैर प्रांतों से आए गुरु भक्तों ने अपने गुरु की पूजन अर्चन की वहीं नए सरकार की कुटिया के बाहर आयोजित मेले का जमकर लुफ्त उठाया।
मेले में विभिन्न प्रकार के झूले चरखा सहित बच्चों के मनोरंजन के लिए अन्य प्रकार के साधन उपलब्ध थे। वही चाट पकौड़ी गुडहवा जलेबी वह खिलौने की दुकान सजी थी। विदित हो कि गुरु पूर्णिमा के रविवार से ही जनपद स्थित गुरु आश्रम व मठों में गुरु भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सोमवार को भक्तों ने गुरु का दर्शन पूजन कर सुख समृद्धि और की कामना की।
वही मुख्यालय स्थित नए सरकार की कुटिया के बाहर आयोजित मेले का युवाओं बच्चों और महिलाओं ने जमकर आनंद लिया सुरक्षा की दृष्टि से सीओ रामबीर सिंह व प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स जगह-जगह तैनात रही। गुरु पर्व के चलते मुख्यालय पर चारों तरफ आस्था का सैलाब उमड़ा था वही पर्व के चलते सर्विस रोड पूरी तरह जाम की चपेट में रहा।