पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सुर्खियों में बने रहने वाला नगर पालिका परिषद जो पिछले पांच सालों से नगर में हो रहे विकास कार्यों में बड़े भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। चंदौली जिले के जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता आमजनता की समस्या को अनदेखा करने का कार्य कर रही है। ऐसा ही मामला पीडीडीयू नगर पालिका परिषद अंतर्गत मुगलचक अलीनगर वार्ड नंबर 9 में गौशाला निर्माण कार्य का आया है। जहा गोशाला निर्माण कार्य दोयम दर्जे का प्रारम्भ है। आम जनता में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ईओ कृष्ण चंद के खिलाफ आक्रोश जताया।
भ्रष्टाचार पर सीएम योगी के हाईटेक पहरेदारों की तैनाती के बाद भी घूसखोरों, बिचौलियों और दलालों के हौसले बुलंद। नगर पालिका के भ्रष्ट अधिकारी व ठेकेदारों के मिलीभगत से मुगलचक अलीनगर वार्ड नंबर 9 में गोशाला निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कराया जा रहा है। गोशाला निर्माण के लिए 1 करोड़ 65 लाख के टेंडर से कार्य चल रहा है। जहा मानक और गुणवत्ता के विपरीत कार्य हो रहा है जहा 3 नंबर के ईट व पिलर में सरिया सहित घटिया सामग्री धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है जिससे की आगे चलकर गोशाले की चारदिवारी पूरी तरह ढहने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं एक तरफ उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने प्रदेश मे सभी नगर पालिका/पंचायतों मे गौशाला खोल आवारा पशुओं के रख रखाव हेतु कई बड़े योजनाओं पर अरबों रुपए खर्च कर रही है। वही जिले के जनप्रतिनिधियों व भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की मिलीभगत से योजनाओं का पलीता लगाया जा रहा हैं। मुगलचक वार्ड नंबर 9 की जनता ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई की जो गोशाला निर्माण कार्य मानक और गुणवत्ता के विपरीत कार्य हो रहा है उस पर रोक लगाई जाए और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिशासी अधिकारी व ठेकेदारों द्वारा कमीशन खोरी की प्रथा को समाप्त करने कार्य किया जाए जिससे की नगर का विकास हो।