Breaking Chandauli: 16 दिवसीय एंजल समर कैम्प के प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र
पीडीडीयू नगर: नन्द बॉक्सिंग अकैडमी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली व मुग़लसराय कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में श्री साईं पब्लिक स्कूल में आयोजित 16 दिवसीय एंजेल समर कैम्प में विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रतिभागियों को कैलाशपुरी स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के संरक्षक व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजक प्रमुख कुमार नन्दजी तथा मनीष सिंह व सुनील बंटी ने भी बच्चों को प्रेरित करते हुए नृत्य, बॉक्सिंग, सेल्फडिफेंस, योगा, मेहंदी, ड्राइंग, पेंटिंग, कंप्यूटर इत्यादि विषयों पर उनके करियर से जोड़कर बातों को विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर कैम्प के ट्रेनर सुनीता कुमारी, शालिनी शर्मा, सपना कुमारी, शहाबुद्दीन, सिद्धार्थ, राहुल, नवीन गुप्ता, पार्थ, प्रताप नारायण चौबे शिक्षक का भी सम्मान किया गया।