चंदौली: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह जी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में बिजली अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ बत्ती गुल अभियान जारी है। इसी क्रम में आज कचहरी चंदौली में बिजली कटौती का मुद्दा उठाते हुए आम आदमी पार्टी चंदौली के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि कचहरी में 24 घंटे बिजली देने का आदेश है। फिर भी योगी सरकार में चंदौली कचहरी और चंदौली की अदालतों को भी 24 घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है। यहां तक कि अदालती कार्य दिवस के दौरान भी अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जिससे न्यायिक कार्य बाधित हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार उत्तर प्रदेश के लोगों को देश की सबसे महंगी बिजली उपलब्ध कराती हैं। फिर भी अघोषित कटौती हो रही है। जगह-जगह बिजली के खंभे और तार गिर रहे हैं ट्रांसफार्मर जल जा रहे हैं क्योंकि हाल के दिनों में न तो बिजली के जर्जर तार बदले गए और न ही नये ट्रांसफार्मर लगाए गए। ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर फूंक रहे हैं। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि चंदौली सहित पूरे प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध बत्ती गुल अभियान लगातार चलाया जा रहा है। 2 जुलाई 2023 को जनपद चंदौली के मुगलसराय नगर में लालटेन जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें आम जनता के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे।