Breaking Chandauli: गोड़ समुदाय प्रतिनिधि मण्डल ने तहसीलदार को किया सम्मानित, अभिलेखों को जारी करने में हर संभव मदद करने का तहसीलदार ने दिया आश्वासन
सकलडीहा: सकलडीहा तहसील में दिन मंगलवार को गोंड समुदाय प्रतिनिधि मण्डल ने तहसीलदार को अंग वस्त्र एवं वीरागंना महारानी दुर्गावती का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही तहसीलदार विकास धर दुबे ने कहा कि शासन के निर्देश पर गोंड़ जाति को प्रमाण पत्र जारी करने में हर संभव मदद किया जाएगा। विदित हो कि शासन स्तर पर गोंड़ जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देते हुए प्रमाण पत्र जारी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
जनपद के विभिन्न तहसीलों में गोंड़ जाति के लोगों का अभिलेखों के आधार पर अनुसूचित जनजाति में धड़ल्ले से प्रमाण पत्र निर्गत किए जा रहे हैं। प्रमाण पत्र निर्गत करने में सकलडीहा तहसीलदार विकास धर दुबे द्वारा अभिलेखों के आधार पर सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। वही गोंड समुदाय के लोगों ने तहसीलदार कार्यालय में पहुच आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया।
तहसीलदार विकास दुबे द्वारा आभार व्यक्त करते हुए हर जाति प्रमाण पत्र जारी करने एवं अन्य कार्यो में हरसंभव मदद करने की बात कही। श्री दुबे ने कहा कि आज के परिवेश में शिक्षा के आधार पर हम सफलता के द्वार तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से समुदाय के लोगों को शिक्षित करने एवं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर हंसराज धुर्वे, रामजनम गोंड़, अधिवक्ता श्याम जी प्रसाद, पत्रकार सत्यनारायण प्रसाद, लल्लन गोंड़, बृजेश गोंड़, रघुनाथ गोंड़, बृजेश मास्टर, राम जी गोड़ बसावन गोंड़, सहित गोंड समुदाय के लोग मौजूद रहे।