चंदौली: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निर्देश पर विगत कई दिनों से चंदौली नगर के विभिन्न वार्डों में एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव व अवर अभियंता सुनील कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अधिकारियों द्वारा विद्युत मीटर की जांच कटिया मार कनेक्शन व बाईपास कनेक्शन की जांच की जा रही साथ ही बकायेदारों से विद्युत बिल जमा करने की अपील की जा रही है।
एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव व जेई सुनील कुमार के नेतृत्व में दिन सोमवार को विद्युत कर्मियों ने नगर के विभिन्न वार्डों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़े बकायेदारों से विद्युत बिल जमा कराया गया वही जमा न करने पर अधिकारियों ने उनका विद्युत विच्छेदन किया। इस दौरान कटिया मार कनेक्शन व बायपास कनेक्शन की जांच भी की गई। वहीं पकड़े गए लोगों पर एसडीओ ने कार्यवाही की एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निर्देश पर बड़े बकायेदारों सहित अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
श्री विवेक मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि विद्युत बताएं बिल का भुगतान कर अनावश्यक परेशानी से बचें साथ ही अवैध रूप से विद्युत का प्रयोग करते हुए पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही विभागीय कार्यवाही की जाएगी अवर अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि परेशानी से बचने के लिए अपने बकाए विद्युत बिल का शीघ्र भुगतान करें। श्री कुमार ने नगर वासियों से अपील किया कि अनवरत बिजली प्राप्त करने के लिए अपने बकाए बिल का भुगतान समय से करें उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगी।