चंदौली: चंदौली जिला अधिकारी के निर्देश पर विगत कई दिनों से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जनपद में बिना मानक व पंजीकरण के संचालित डायग्नोस्टिक सेंटर अल्ट्रासाउंड केंद्र व हॉस्पिटल के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिन सोमवार को एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह सीएमएस डॉ उर्मिला सिंह व सी० एम० ओ० द्वारा नगर में अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ कार्यवाही की गई।
इस दौरान मुख्यालय स्थित शिवांश डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमारी की गई जहां एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह ने डायग्नोस्टिक सेंटर के आवश्यक कागजों की जांच की इस दौरान मानक के विपरीत पाए जाने पर शिवांश डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया गया। उप जिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह ने कहा कि बिना पंजीकरण व मानक के विपरीत पाए जाने पर डायग्नोस्टिक सेंटर व हॉस्पिटल के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।