Breaking Chandauli: रानी दुर्गावती का धूमधाम से मनाया गया बलिदान दिवस, गोंड समुदाय के लोगों ने याद किया रानी दुर्गावती की शहादत
सैयदराजा: रानी दुर्गावती देश के लिए एक मिसाल के रूप में हमेशा याद की जाएंगी उनकी वीरता और पराक्रम को आदर्श के रूप में आज भी याद किया जाता है। गोंड समाज निश्चित रूप से समाज के विकास में अपनी अहम भूमिका के रूप में स्थापित हुआ है। महारानी दुर्गावती के 459 बलिदान दिवस अवसर पर पूरे भारत में 24 जून को महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को गोंड़ समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
गोंड समाज के लोगो ने कमलापुर स्तिथ मेढ़ान, धानापुर में कार्यक्रम आयोजित कर अपने समाज की एकजुटता एवं सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया वही मुख्य अतिथि सुशील सिंह विधायक द्वारा महारानी दुर्गावती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान गोंड समाज के लोग गोंडी धर्म रिती रिवाज के अनुसार पूजन अर्चन किया कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपने समुदाय के बारे में बताया तथा भाजपा द्वारा जनपद को अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित करने पर गोंड समाज ने आभार व्यक्त किया।
बीएचयू रजिस्ट्रार गंगेश गोंड ने कहा कि एकजुट होकर हम अपने अधिकारों एवं इतिहास को समाज के सामने एवं समाज के उत्थान एवं विकास के रूप में स्थापित कर सकते हैं। वक्ता डॉ सत्येंद्र कुमार गौड़ ने महारानी वीरांगना दुर्गावती के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उनके पराक्रम को समाज के समक्ष रखा मुख्य अतिथि विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गोंड़ समाज पिछली सरकारों में उपेक्षा का शिकार रहा लेकिन वर्तमान सरकार ने गोंड़ समुदाय को उनका हक अधिकार दिलाने एवं सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर सम्मान दिलाने का कार्य कर रही है। गोंड समाज की कुछ मांगों को सहर्ष स्वीकार करते हुए विधायक ने अपने सहमति जताई।
आयोजक मंडल ने मुख्य अतिथि को महारानी दुर्गावती का स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष महादेव प्रसाद गोंड़, कार्यक्रम आयोजक रामजनम गोंड़, ओमप्रकाश गौड़, रघुवर गोंड़, राम अवध गोंड़, बृजेश गोंड़, भगवान दास, कैप्टन राजनाथ, हंसराज धुर्वे, वैद्य हिरामन, कांता प्रसाद, डॉ श्रीकांत, राजेश गौड़, अनिल, छबीले, विजय, देवेश गोंड़, उमाकांत, डॉ शंभू नाथ, सत्यनारायण प्रसाद, पूर्व चेयरमैन रविंद्र नाथ, रमाशंकर, रामाशीष, संतोष कुमार, विजय कुमार बॉर्डर, श्रेया, कार्यक्रम का संचालन विजय धूरियां एवं विनय गोंड ने किया।