पीडीडीयू नगर: केंद्रीय विद्यालय पीडीडीयू नगर में कक्षा पहली के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री के. के. भारती जी ने दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमें रचनात्मक क्रिया कलाप पर अधिक बल देना चाहिए। इसके लिए पठन-पाठन की जगह सीखने पर बल देना होगा। खेल विधि से बच्चों में सीखने की अभिरुचि जागृति करनी होगी।
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका सुश्री इंदु कुशवाहा ने विद्यालय की आधारभूत संरचना एवं अन्य सुविधाओं से अभिभावकों को अवगत कराया। शिक्षिका सुश्री ज्योत्सना सिंह द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर अभिभावकों की सहभागिता पर प्रकाश डाला एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक के साथ-साथ अभिभावकों को भूमिका के भी बारे में बताया।
विद्यालय समन्वयक श्री मनीष कुमार पांडेय जी द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया गया। अभिभावकों द्वारा अपने विचार साझा किए गए और कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। समापन मुख्य अध्यापक श्री शिव शंकर प्रसाद द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री सतीश चंद्र द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शिल्पा सक्सेना, चारु भारद्वाज, शालिनी मिश्रा, रोहित यादव, संतोष सिंह इत्यादि शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।