Breaking Chandauli: जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर डीएम से मिले गोड़ समुदाय के लोग
चंदौली: चंदौली शासन द्वारा गोड़ जाति सहित 6 अन्य जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल कर प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद भी तहसील स्तर पर गोड़ जाति प्रमाण पत्र जारी करने में हीला हवाली की लगातार शिकायत मिल रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को गोड़ जाति के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच जिलाधिकारी को पत्रक के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि तहसील सकलडीहा अंतर्गत ग्राम सभा सराय पकवान निवासी घनश्याम गोड़ का तहसीलदार द्वारा प्रमाण पत्र नहीं जारी किया जा रहा है।
पीड़ित घनश्याम गोड़ ने बताया कि विभिन्न साक्ष्य एवं क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो के आख्या रिपोर्ट होने के बावजूद भी विगत दिनों एंटी करप्शन की कार्यवाही से खुन्नस खाए तहसीलदार द्वारा प्रमाण पत्र जारी आवेदन को खारिज कर दिया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र जारी कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर डॉ कुंदन गोड़, पूर्व प्रधान रामजनम गोड़, रघुवर गोड़, बेचू प्रसाद गोड़, शिव गोड़, शशि कुमार गोड़, रामदुलार गोड़, नंदन प्रसाद गोड़, संतोष गोड़, गुड्डू, अनिल, तिलकू राम गोड़, दिनेश, रविकांत, कुमार विजय, विवेक कुमार, राम जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।