पीडीडीयू नगर: पीडीडीयू नगर में मनबढ़ व्यक्ति ने बीच बाजार सरेआम पान व्यवसायी पर ताबड़तोड़ चलायी तीन राउंड गोली फायरिंग होने से नगर में अफरातफरी के साथ दहशत का माहौल बन गया। मामला बुधवार को रात्री लगभग 11 बजे रेलवे स्टेशन गेट नंबर 1 के सामने जीटी रोड स्तिथ चर्चित मशहूर पुरानी पान की दुकान पर विक्रेता जगदीश चौरसिया 46 वर्ष के ऊपर मनबढ़ व्यक्ति ने दुकानदार से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी दौरान लोगों ने एक-दूसरे को समझाने का प्रयास कर ही रहे थे, की दुकानदार पर ताबड़तोड़ तीन राउंड गोली फायरिंग कर आरोपी फरार हो गया।
पान विक्रेता जगदीश चौरसिया के पेट में गोली लगने से दुकानदार घायल हो गया। वहा मौके पर अन्य लोग बाल-बाल बचें। आनन फानन में आस पास के इकट्ठा लोगो ने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल जगदीश चौरसिया की हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। फायरिंग की घटना इलाके में सनसनी के तरीके फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मुगलसराय कोतवाली इंस्पेक्टर व सीओ अनिरुद्ध सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल ने मौके की जांच पड़ताल कर अगले कार्यवाही में जुट गए।