चंदौली: निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित चेयरमैन सुनील यादव सहित नगर पंचायत के 15 वार्ड के सभासदों मुख्यालय स्थित अरविंद वाटिका में एसडीएम सदर दिग्गविजय प्रताप सिंह ने समारोह पूर्वक शपथ दिलायी। इस अवसर पर चेयरमैन सुनील कुमार यादव उर्फ गुड्डू ने नव निर्वाचित सभासदों को अंगवस्त्रम, बुके वह माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
वार्ड नंबर 14 से रोशन यादव उर्फ टिल्लू ने जनता का विश्वास अपने समाजसेवा के बल पर सफलता प्राप्त किया। इसके पूर्व वर्ष 2017 में वार्ड नंबर 14 गांधीनगर से रोशन यादव की माता को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ था। सभासद रोशन यादव उर्फ टिल्लू ने कहा कि वार्ड की समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता में शामिल है। विगत 2017 में वार्ड की जनता के सहयोग और समर्थन से सभासद प्रतिनिधि के रूप में मुझे सेवा का अवसर प्राप्त हुआ था।
इस दौरान वार्ड के समस्याओ के समाधान के साथ ही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने का कार्य किया। वार्ड के सम्मानित जनता के सहयोग व समर्थन से मुझे पुनः वार्ड का प्रतिनिधित्व करने के सौभाग्य का प्राप्त हुआ है। इसके लिए वार्ड के सभी लोगो का आभारी हूं। विश्वास दिलाता हूं कि वार्ड की समस्याओ का समाधान व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता में रहेगी।