पीडीडीयू नगर: लाल बहादुर शास्त्री पी.जी. कालेज महाविद्यालय में सत्र 2023-24 से स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय की शाखा के अंतर्गत भौतिकी, रसायन, गणित, प्राणिविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, एम.काम, एम.ए. भूगोल एवं एम.ए. मध्य एवं आधुनिक इतिहास की पढ़ाई हेतु प्रवेश कार्य आज दिनांक 15.05.2023 से आरम्भ होने जा रहा है।
प्रबन्धक श्री राजेश कुमार तिवारी जी ने कहा विज्ञान संकाय संचालन की शुरूआत होने से संस्थापक प्रबन्धक पं0 पारस नाथ तिवारी जी का सपना साकार होगा, वह यहा विज्ञान संकाय की पढ़ाई आरम्भ करवाना चाहते थे। परन्तु इस समय किन्ही कारणों से विज्ञान संकाय आरम्भ नही हो सका, इस सत्र से आरम्भ हो रहे विज्ञान सकाय की स्थापना पं0 पारस नाथ तिवारी जी को सच्ची श्रद्धान्जली होगी। उन्होने कहा कि हम संस्था के द्वारा शिक्षा का उच्चतम मानक स्थापित करेगें। जिससे कि अध्ययनरत छात्र/छात्रा भविष्य की चुनौतियों का सफलता पूर्वक सामना कर सकेगें।
प्राचार्य प्रो0 उदयन मिश्र जी ने कहा कि छात्र/छात्राओं के मध्य हम अध्ययन की आदत का भाव विकसित करेगें जिससे कि उन्हे भविष्य में बेहतर विकल्प का चयन करने में आसानी होगी। उन्होने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक स्तर संचालित हो रहे विभिन्न विषयों में विभागीय फोरम की स्थापना की गई है इसके अन्तर्गत विद्यार्थियों के साथ आपसी विमर्श, सेमिनार आदि आयोजित होते है। जिससे कि उनमें रचनात्मकता का विकास होगा। महाविद्यालय का प्लेसमेंट सेल छात्र/छात्राओं को रोजगार का अवसर प्रदान कर रहा है इस सेल द्वारा अप्रैन्टिस हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा कुछ कम्पनियों व संस्थाओं के साथ डव्न् हस्ताक्षर किया जायेगा जिससे कि छात्र/छात्राओं को रोजगार हेतु बेहतर विकल्प प्रदान किया जा सकें।
महाविद्यालय में समय की मांग के अनुरूप मुख्य परिसर में कम्प्यूटर सेन्टर की स्थापना की जा रही है। जिससे कि छात्र/छात्राओं को टेक्नालजी फ्रेडली बनाया जा सके। साथ ही साथ इस सेन्टर के माध्यम से सरकार की मंशा के अनुरूप डिजिटल लिट्रेसी को बढ़ावा दिया जायेगा। महाविद्यालय के पं0 पारस नाथ तिवारी नवीन परिसर नियामताबाद में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बालीबाल कोर्ट, क्रिकेट प्रेक्टिक्स विकेट, कबड्डी आदि का मैदान बनाया जायेगा। ग्रीन कैम्पस महाविद्यालय के पं0 पारस नाथ तिवारी नवीन परिसर को पर्यावरण के अनुरूप ग्रीन कैम्पस के रूप में विकसित किया जायेगा।