पीडीडीयू नगर: आज क्रीड़ा भारती चंदौली द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित आरपीएफ ग्राउंड पर चंदौली क्रिकेट कप 2023 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकिशोर कछवा द्वारा टारगेट क्रिकेट एकेडमी अथवा यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के बीच टॉस करा कर शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीनियर कमांडेंट आरपीएफ जे बी राज का स्वागत कीड़ा भारती जिला अध्यक्ष डॉ आनंद श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर किया विशिष्ट अतिथि डॉ मनीष दयाल का स्वागत कीड़ा भारती उपाध्यक्ष शरद प्रताप राव ने माल्यार्पण कर किया।
यूनिवर्सल पब्लिक ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया वही टारगेट क्रिकेट एकेडमी 20 ओवर में अक्षत के 27 रन आउट, स्वरित के 23 ट्रेन के बदौलत कुल 106 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाया वही यूनिवर्सल की टीम टारगेट का पीछा करते हुए रिजके 3 अनिक ने 2 विकेट लेकर यूनिवर्सल के सावन ने एकल प्रयास में 35 रन की बदौलत 103 रन ही बना सकी लास्ट बॉल पर छक्के की आवश्यकता थी लेकिन 1 रन ही बना सके। अक्षत ने टारगेट की तरफ से 2 विकेट लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीनियर कमांडेंट आरपीएफ जे बी राज के द्वारा टारगेट क्रिकेट एकेडमी को मेडल व विजेता ट्रॉफी प्रदान किया गया विशिष्ट अतिथि रामकिशोर पोद्दार, डॉ मनीष दयाल मुनीर जी, आकाश जी संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कीड़ा भारती उपाध्यक्ष शरद प्रताप राव, आजाद सिंह, मुकेश यादव, गोविंद कुमार, अशोक केशरी का अहम योगदान रहा।