पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर ने ऐतिहासिक जीत दर्ज किया। शनिवार को प्रातः से नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना पीडीडीयू नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में शुरू हुई। जिला प्रशासन के नेतृत्व में सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था रहा। मतगणना को लेकर मतगणना स्थल पर काफी गहमागहमी बनी रही। इस दौरान भाजपा समर्थित चेयरमैन प्रत्याशी मालती देवी व निर्दलीय प्रत्याशी सोनू किन्नर के बीच कड़ी टक्कर लगातार बनी रही। वहीं भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय सभासद प्रत्याशियों ने पूरे 25 वार्ड में अच्छा प्रदर्शन किया।
अंतिम चक्र की गड़ना में निर्दलीय प्रत्याशी सोनू किन्नर को 18452 मत प्राप्त हुए वहीं भाजपा समर्थित मालती देवी को 18078 मत व सपा प्रत्याशी अनीता सोनकर को 11523 मत प्राप्त हुए। मतगणना के तीसरे व चौथे चक्र से ही अध्यक्ष पद के लिए भाजपा व निर्दल प्रत्याशी में गहमागहमी बनी रही। निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर की जीत के बाद भी भाजपा द्वारा रिकाउंटिंग की मांग की गई। जिस पर किन्नरों ने जमकर बवाल काटा वही भाजपाइयों द्वारा भी मतगणना कक्ष में हाथा पाही करने का भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। आक्रोशित किन्नर समर्थकों द्वारा मतगणना स्थल के बाहर जमकर ईट पत्थर चलाकर पुलिस प्रशासन को निशाना बनाया गया।
मतगणना स्थल पर किन्नर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा चौधरी व मुगलसराय एसडीएम अविनाश कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ इस आक्रोश को शांत कराया। सूचना मिलते ही मतगणना स्थल पर मय फोर्स बल के साथ पहुंचे जिला अधिकारी निखिल टीकाराम वह पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मामले की जांच कर किन्नर प्रत्याशी के सहमती से रिकाउंटिंग कराई गई। जिसमे अंतिम पांचवे चक्र में निर्दल प्रत्याशी ने 374 मत से जीत दर्ज किया। जिससे आक्रोशित जनता का गुस्सा शांत हुआ। एसडीएम अविनाश कुमार द्वारा सोनू किन्नर को प्रमाणपत्र देकर अध्यक्ष घोषित किया गया। मतगणना स्थल के बाहर राजनीतिक दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक भारी संख्या में उपस्थित रहे।