Breaking Chandauli: अनियंत्रित डीजे वाहन खाई में पलटी, वाहन चालक सत्येंद्र की हुई मौत
चकिया: चकिया गांव निवासी सत्येंन्द्र उर्फ बबलू 36 वर्षीय डीजे लेकर किसी शादी समारोह में बबुरी के लेवा-इलिया मार्ग से जा रहा था। इसी दौरान बबुरी थाना अंतर्गत देवतापुर गांव के समीप पहुंचा ही था कि अचानक अनियंत्रित होकर वाहन डीजे खाई में पलट गई। आस पास के लोगो ने घायल सत्येंन्द्र को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया ले गए जहा चिकित्सकों ने सत्येंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।
चकिया कोतवाली अंतर्गत पुरानी चकिया गांव निवासी सत्येन्द्र उर्फ बबलू डीजे चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था। बुधवार को वह किसी शादी समारोह में डीजे लेकर जा रहा था। इसी दौरान लेवा-इलिया मार्ग पवर देवतापुर गांव के समीप अचानक डीजे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे सत्येन्द्र की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बबुरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।