Breaking Chandauli: डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाया गया
चंदौली: वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया साथ ही महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप एक वीर योद्धा थे मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की उन्होंने आहुति दे दी।
वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म 1540 ईस्वी में कुंभलगढ़ में हुआ था। जन्म से ही महाराणा प्रताप एक पराक्रमी थे। महामंत्री राज बहादुर सिंह उर्फ ट्विंकल सिंह ने कहा कि आज हम सभी को महाराणा प्रताप के पद चिन्हों का अनुसरण करना चाहिए। महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि का रक्षा अदम्य साहस के साथ वीरता पूर्वक किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता जन्मेजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप क्षत्रिय कुल के गौरव थे इस दौरान श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया कि महाराणा प्रताप के पद चिन्हों पर चलकर देश व समाज में नई क्रांति का संचार होगा। इस अवसर पर पंचानंद पांडे, जितेंद्र पाठक, अभिनव, आनंद, संतोष सिंह, महेंद्र चतुर्वेदी, धनंजय सिंह, उज्जवल सिंह, दीपक, नरेंद्र, नीरज, अशफाक अली, अकमल, जंग बहादुर सिंह, उपेंद्र, संजय, पंकज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।