पीडीडीयू नगर: केंद्रीय विद्यालय मानस नगर में स्नात्तकोत्तर शिक्षक (हिन्दी) हेतु राष्ट्रीय स्तर का 12 दिवसीय सेवा कालीन प्रशिक्षण शिविर 2023 का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य एवं शिविर निदेशक के के भारती और सह निदेशक अमरनाथ प्राचार्य केवि बमरौली प्रयागराज ने दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के मूर्ति के माल्यार्पण के साथ किया।
इस प्रशिक्षण शिविर लगभग सम्पूर्ण भारत के 20 संभाग से 20 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। शिविर के पहले दिन शिविर निदेशक ने किशोरावस्था की शिक्षा प्रस्तुति पर अपना व्याख्यान दिया। सभी प्रतिभागियों को ग्रुप निर्धारण किया गया। कार्यक्रम में संसाधक वकील सिंह यादव, केवि बीएचयू और राजेश प्रसाद केवि बीएचयू रहेंगे।
शिविर में प्रत्येक दिवस पर बाहर के विभिन्न विद्वानों द्वारा अनेक विषयों पर व्याख्यान भी प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार पांडेय ने किया जिनके संयोजन में शिविर का आयोजन हो रहा हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगीना राम, शालिनी मिश्रा, चारु भरद्वाज, इंदु कुशवाहा, सतीश चंद्र, प्रतिमा सिंह, रोहित यादव उपस्थित थे।