
पीडीडीयू नगर: मनु श्री गुप्ता ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर का नाम किया रोशन, उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के डीडीयू नगर निवासी मनु श्री गुप्ता भारतीय खेल प्राधिकरण स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं (एनआईएस) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला में पहली बार नेशनल जज ट्रैनिंग प्रोग्राम लेवल 1, लेवल 2 में सुभाष चंद्र बोस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला पंजाब में जज की भूमिका में नजर आयेंगे।

भारतवर्ष के सभी राज्यों से खेल एवं योगासन के महारथी जजेस प्रतिभाग करेंगे। इसी ट्रेनिंग प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से जाने-माने मनु श्री गुप्ता, पंजाब में होने वाले तीन दिवसीय नेशनल जजेस ट्रेनिंग 5 से 7 मई तक ट्रेनिंग प्रोग्राम में डीडीयू नगर से प्रतिभाग करते हुए अपने चंदौली जिले का मान एवं गौरव बढ़ाएंगे। मनु श्री गुप्ता अपने अथक मेहनत एवं प्रयास से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशल नेतृत्व का परिणाम है, कि आज खेल योगासन को इतनी ऊंचाइयों पर जाता देख पा रहे हैं।
नेशनल जज के ट्रेनिंग प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि नेशनल जजेस ट्रेनिंग के माध्यम से ट्रेनिंग ले रहे सभी जजों को योगासन एवं खेल की तकनीकी एवं बारीकियों से परिचित कराया जाएगा। नेशनल जज ट्रेनिंग प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक करेंगे। यह जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव डॉ जयदीप आर्य के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चलेगी।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि योगासन खेल को खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, नेशनल गेम्स योगासन खेल इसमें शामिल कर लिए गए हैं। आने वाले समय में योगासन खेल कॉमनवेल्थ गेम्स एशियनगेम्स में जल्द ही शामिल होंगे और कुछ ही वर्षों में योगासन खेल को ओलंपिक खेलों में भी सम्मिलित किया जाएगा। इसमें जज की भूमिका निभाते हुए मनु श्री गुप्ता ने कहा कि हर भारतीय युवाओं के पास योगासन खेल में कैरियर बनाने के अपार अवसर होंगे। इस अवसर पर उन्होंने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।