चंदौली: निकाय चुनाव में समाजसेवी संतोष गुप्ता उर्फ भंटू की धर्मपत्नी की धर्मपत्नीधर्मपत्नी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 गौतम नगर से सभासद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में ताल ठोक रही हैं। रविवार की प्रातः काल समाजसेवी संतोष गुप्ता निर्दलीय सभासद प्रत्याशी उषा गुप्ता सहित अपने समर्थकों संग वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर वार्ड की सम्मानित जनता से सहयोग की अपील की साथ ही बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद मांगा।
निकाय चुनाव में अब कुछ ही समय शेष रह गया आगामी 2 मई की शाम से चुनाव प्रचार अभियान बंद कर दिया जाएगा वहीं आगामी 4 मई को जनपद में प्रथम चरण में चुनाव संपन्न होगा। चुनाव की तिथि नजदीक देख विभिन्न राजनीतिक दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को रिझाने में पूरी ताकत लगाई जा रही है। वार्ड नंबर 12 गौतम नगर से सभासद प्रत्याशी उषा गुप्ता प्रतिदिन अपने समर्थकों संग वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर लोगों से सहयोग की अपील कर रही है।
समाजसेवी संतोष गुप्ता ने कहा कि वार्ड में कई जटिल समस्याएं आज भी विद्यमान है। समस्याओं का समाधान तभी हो सकता है, जब वार्ड की जनता शिक्षित व कर्मठ जनप्रतिनिधि का चयन करेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि वार्ड की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। यदि सम्मानित जनता का सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो वार्ड के विकास की तरफ क्रम बढ़ाया जाएगा। साथ ही श्री गुप्ता ने लोगों को मतदान के प्रति भी जागरूक किया कहा कि आगामी 4 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करें।