चंदौली: आम आदमी पार्टी द्वारा चंदौली में दिन शनिवार को दिल्ली के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने चेयरमैन प्रत्याशी रत्ना सिंह के संग भारी जुलूस निकालकर नगर में जनसंपर्क किया। इस दौरान नगर वासियों ने कैबिनेट मंत्री का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी रत्ना सिंह के चुनाव प्रचार अभियान में शनिवार को दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमाम हुसैन मुख्यालय स्थित एक लाख से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की जुलूस नगर के विभिन्न वाहनों का भ्रमण करते हुए रेलवे क्रॉसिंग उस पार महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज तक पहुंची। नगर वासियों ने कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन का माल्यार्पण पर जोरदार स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि नगर पंचायत चंदौली में ईमानदार युग की शुरुआत होने वाली है आम आदमी पार्टी का झाड़ू दिल्ली की तर्ज पर चंदौली का विकास करेगा श्री हुसैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी का झाड़ू भ्रष्टाचार पर चलेगा जिला अध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा कि नगर पंचायत चंदौली मैं पहली बार आम आदमी पार्टी विकास कार्यों वह भ्रष्टाचार को समाप्त करने का बीड़ा उठाया नगर वासियों के सहयोग से आम आदमी पार्टी का संकल्प पूरा होने जा रहा है।
समाजसेवी पंकज सिंह ने कहा कि नगर वासियों का आशीर्वाद मुझे प्राप्त हो रहा है। सब के सहयोग से रत्ना सिंह चंदौली नगर का विकास करने को तैयार शिक्षित इमानदार प्रत्याशी रत्ना सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के विकास के लिए आप सभी सम्मानित नागरिकों का सहयोग जरूरी है उन्होंने अपील किया कि आगामी 4 मई को मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें इस अवसर पर रिंकू सिंह, अवध बिहारी सिंह, राजीव अग्रहरी, गुड्डू सिंह, संतोष सिंह, अभिनव राय, सुंदरम सिंह, दीपक यादव, युसूफ सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।