Breaking Chandauli: निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च किया गया
चंदौली: नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर दिन शुक्रवार की देर शाम एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह व डीके सिंह उप कमांडेंट व सहायक कमांडेंट सरोज कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स जनपद के पीडीडीयू नगर सैयद राजा व नगर पंचायत चंदौली में पैदल मार्च किया।
इस दौरान मतदाताओं से बिना किसी लालच व डर के मतदान करने की अपील की कहा कि किसी के बहकावे में ना आकर सोच समझकर निष्पक्ष ढंग से जनप्रतिनिधि का चुनाव करें बताते चलें कि निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार की देर शाम कमांडेंट 91 बटालियन सहायक कमांडेंट सहित सीओ रामवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने नगर के विभिन्न वार्डों ने पैदल भ्रमण किया।
सीओ रामवीर सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना जिला प्रशासन का दायित्व है। मतदाता निडर होकर अपने मनपसंद प्रत्याशी के लिए मतदान करें श्री सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने या किसी प्रकार से डराने धमकाने की सूचना पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर वासियों से अपील किया कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल प्रशासन को दें इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान उपस्थित रहे।