Breaking Chandauli: कंदवा पुलिस की तत्परता से पशु तस्कर गिरफ्तार
चंदौली: पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जनपद चंदौली में अवैध मादक पदार्थों, गो तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में कन्दवा पुलिस द्वारा गौ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करती नजर आ रही है।
जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को मुखबीर द्वारा गौ तस्करों को लेकर सूचना मिली जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा गौ तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने एवं अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर टीम गठित कर कार्यवाही करने की योजना तैयार की गई।
वहीं शुक्रवार को अमड़ा नहर पुलिया पर गौ तस्करों पर निगरानी करने हेतु पुलिस को लगाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिया पर एक व्यक्ति द्वारा 5 गौवंश पैदल वध हेतु बिहार को ले जा रहा था। जिस पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पशु तस्कर भागने लगे जिस पर पुलिस ने दौड़ाकर अनीश बिंद पुत्र निरहू ग्राम बिशनपुरा खुर्द को पकड़ा तलाशी के दौरान पास से चापड़ पुलिस ने बरामद किया।
वही दूसरा व्यक्ति नहर में कूदकर भागने में सफल रहा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि गौ तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। गिरफ्तार करने में उ०नि० रामभवन यादव, ऋतुराज, अवधेश पटेल, रजत इत्यादि पुलिसकर्मी रहे।