चंदौली: निकाय चुनाव में भाजपा, बसपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व एम आई एम सहित निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। जनपद में निकाय चुनाव की सरगर्मी धीरे-धीरे शबाब पर है। राजनीतिक दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी से चेयरमैन प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह उर्फ ओपी सिंह अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं संग नगर वासियों से मिलकर मतदान के प्रति जागरूक किया।
श्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि मतदान करना हम सभी का अधिकार है। आगामी 4 मई को चुनाव के महापर्व पर सभी लोग अपने अपने बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि नगर के विकास का सपना जन सहयोग से पूरा होगा इस दौरान श्री ओमप्रकाश सिंह ने नगर वासियों से मिलकर आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, पंकज मिश्रा, कन्हैयालाल मोदनवाल, हरीश चंद्र अग्रहरि, गोपाल सिंह, तेजू सिंह पूर्व विधायक साधना सिंह अभिषेक जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।