चंदौली: नगर निकाय चुनाव को लेकर जनपद सहित नगर में विभिन्न राजनैतिक दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा एक तरफ जहां चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया जा रहा है। दिन शनिवार निर्दल प्रत्याशी वह पूर्व चेयरमैन सुदर्शन सिंह के कार्यालय का उद्घाटन मुख्यालय स्थित सकलडीहा रोड पर फीता काटकर किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे बताते चलें कि चेयरमैन प्रत्याशी सुदर्शन सिंह विगत 15 वर्ष पूर्व चंदौली नगर पंचायत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वर्ष 2023 में नगर पंचायत सदर का सीट सामान्य होने पर एक बार पुनः पूर्व चेयरमैन सुदर्शन सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद मुख्यालय स्थित सकलडीहा रोड पर केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान श्री सुदर्शन सिंह ने कहा कि नगर की जनता का सहयोग वह समर्थन मुझे प्राप्त है इसलिए जनता से सीधे संवाद कर मैं चुनावी समर में जनता के बीच आया हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नगर वासियों का विश्वास जीतने में मुझे सफलता अर्जित होगी दावा किया कि चंदौली नगर की प्रमुख समस्याओं का समाधान ही मेरी प्राथमिकता रहेगी।